लघु बचत योजना

Public Provident Fund Banner Public Provident Fund Banner

अवलोकन

भारत सरकार ने आईडीबीआई बैंक को पूरे भारत में स्थित अपनी सभी शाखाओं के माध्यम से लघु बचत योजना खाते खोलने के लिए प्राधिकृत किया है.

सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ)


Public Provident Fund IDBI Bank
  • खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में 500/- रुपये (न्यूनतम) और 1,50,000/- रुपये (अधिकतम) के बीच कोई भी राशि जमा कर सकते हैं. ब्याज दर 7.10% प्रति वर्ष*.
  • ऋण सुविधा तीसरे वित्तीय वर्ष से लेकर छठे वित्तीय वर्ष तक उपलब्ध है.
  • खाता, खाता खोले जाने के वर्ष की समाप्ति के पश्चात 15 वित्तीय वर्ष पूरे होने पर परिपक्व होता है.
  • परिपक्वता के बाद, खाते को 5 वर्ष की किसी भी ब्लॉक अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है.
  • धारा-80सी और धारा-10(15) के अंतर्गत आयकर लाभ
  • आईडीबीआई नेट बैंकिग एवं गो मोबाइल प्लस मोबाइल ऐपलीकेशन का उपयोग करके पीपीएफ खाते में जमा किया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि खाता (एसएसए)


Sukanya Samriddhi Account IDBI Bank
  • एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 250/- रुपये और अधिकतम 1,50,000/- रुपये.
  • ब्याज दर 8% प्रति वर्ष*
  • “एक लड़की एक खाता” के अंतर्गत दो लड़कियों तक या 2रे या 1ले जन्म में जुड़वा लड़कियों के मामले में तीन लड़कियों तक.
  • माता-पिता/ वैध अभिभावक 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के लिए एसएसए खाता खोल सकते हैं.
  • परिपक्वता अवधि: खाता खोलने की तिथि से 21 वर्ष.
  • धारा-80सी और धारा-10(15) के अंतर्गत आयकर लाभ.
  • आईडीबीआई नेट बैंकिग का उपयोग करके एसएसए खाते में जमा किया जा सकता है.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)


Senior Citizens Savings Scheme IDBI Bank
  • 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारत के वरिष्ठ नागरिकों के लिए. ब्याज दर 8.20% प्रति वर्ष#* या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) या सुपरएनुएशन का विकल्प चुनने वाले 55-60 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त लोगों के लिए. सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त करने के एक महीने के भीतर या सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों जिनकी आयु न्यूनतम 50 वर्ष हो इसमे निवेश करें.
  • एकल जमा के लिए अधिकतम जमा राशि 30 लाख रुपये और न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये और 1000 रुपये के गुणकों में.
  • त्रैमासिक ब्याज भुगतान, ब्याज 1 अप्रैल/1 जुलाई/1 अक्टूबर/1 जनवरी को दिया जाएगा.
  • अवधि 5 वर्ष है, परिपक्वता के बाद एक वर्ष की अवधि के भीतर खाते को अतिरिक्त 3 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
  • आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के अंतर्गत कर कटौती के लिए पात्र, लेकिन अर्जित ब्याज पर टीडीएस लागू है.
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना हेतु 15G/H जमा करने हेतु ऑनलाइन लिंक. कृपया यहाँ क्लिक करें
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए टीडीएस प्रमाणपत्र का लिंक, कृपया यहाँ क्लिक करें

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट 2023 (एमएसएससी)


Mahila Samman Savings Certificate IDBI Bank
  • महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, 2023 सभी आयु वर्ग की महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा खोला जा सकता है.अभिभावक द्वारा एक अवयस्क खाता भी खोला जा सकता है.
  • खाताधारक न्यूनतम 1000 रुपये और 100 रुपये के गुणकों में कोई भी राशि जमा कर सकता है. खाताधारक द्वारा एकल खाते या एकाधिक खातों में अधिकतम 2,00,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं.
  • इस योजना के अंतर्गत एक से अधिक खाते खोले जा सकते हैं. हालांकि दूसरा खाता, पहले खाते के खोले जाने की तारीख से तीन माह के अंतराल समय के बाद ही केवल खोला जा सकता है. सभी खातों को लेकर कुल जमा 2,00,000/- रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.
  • इस योजना के अंतर्गत किए गए जमा पर 7.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा. ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित किया जाएगा और खाते में जमा किया जाएगा.
  • खाता खुलने की तारीख से एक वर्ष की समाप्ती के बाद लेकिन खाते के परिपक्व होने से पहले, खाताधारक पात्र राशि के अधिकतम 40% एकबारगी आहरण के लिए पात्र है.
  • नामांकन सुविधा उपलब्ध है.
  • ग्राहक खाता खोलने के लिए अपनी नज़दीकी आईडीबीआई बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं.

*सरकार की अधिसूचना के अनुसार तिमाही परिवर्तन के अधीन है.

#पहले 5 वर्षों के ब्लॉक के लिए ब्याज दर निर्धारित

कृपया अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय बचत संस्थान (एनएसआई) की वेबसाइट https://www.nsiindia.gov.in/Home.aspx
या वित्त मंत्रालय की वेबसाइट https://dea.gov.in/budgetdivision/small-savings पर विजिट करें.

फॉर्म्स

सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ)

फॉर्म 1 - पीपीएफ खाता खोलना
डाउनलोड करें
फॉर्म 2 - ऋण आहरण के लिए आवेदन
डाउनलोड करें
फॉर्म 3 - बंद करने के लिए आवेदन
डाउनलोड करें
फॉर्म 4 - विस्तार के लिए आवेदन
डाउनलोड करें
फॉर्म 5 - समयपूर्व बंद करने के लिए आवेदन
डाउनलोड करें
फॉर्म 6 - नामांकन के लिए आवेदन
डाउनलोड करें
पीपीएफ अंतरण आवेदन
डाउनलोड करें
पीपीएफ फॉर्म बी – राशि जमा करने के लिए चालान
डाउनलोड करें
पीपीएफ फॉर्म एफ - नामांकन रद्द करने/बदलाव के लिए आवेदन
डाउनलोड करें
पीपीएफ फॉर्म जी - नामिती/विधिक वारिस द्वारा निकासी के लिए आवेदन
डाउनलोड करें

सुकन्या समृद्धि खाता (एसएसए)

फॉर्म 1 - खाता खोलने का फॉर्म
डाउनलोड करें
फॉर्म 2 - एसएसए को समयपूर्व बंद करना
डाउनलोड करें
फॉर्म 3 – निकासी
डाउनलोड करें
फॉर्म 4 – एसएसए खाता को बंद करना
डाउनलोड करें
फॉर्म 5 - अंतरण के आवेदन
डाउनलोड करें

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)

फॉर्म 1 - खाता खोलने का फॉर्म
डाउनलोड करें
फॉर्म 2 - एससीएसएस को समय से पहले बंद करना
डाउनलोड करें
फॉर्म 3 - एससीएसएस को बंद करना
डाउनलोड करें
फॉर्म 4 - एससीएसएस खाते का विस्तार
डाउनलोड करें
एससीएसएस फॉर्म सी - नामांकन/परिवर्तन
डाउनलोड करें
एससीएसएस फॉर्म डी - जमा के लिए भुगतान पर्ची
डाउनलोड करें
एससीएसएस फॉर्म एफ - संयुक्त धारक/नामांकित व्यक्ति द्वारा बंद करना
डाउनलोड करें
एससीएसएस फॉर्म जी – खाते का अंतरण
डाउनलोड करें

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट 2023 (एमएसएससी)

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, 2023 हेतु आवेदन
डाउनलोड करें
समय से पहले खाता बंद करने के लिए आवेदन
डाउनलोड करें
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, 2023 के आहरण हेतु आवेदन
डाउनलोड करें
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, 2023 को बंद करने हेतु आवेदन
डाउनलोड करें